ओडिशा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान कतकी से पूछताछ में ही दिल्ली एटीएस को इन 18 संदिग्धों के नाम मिले हैं जो झारखंड के हैं. कतकी की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में आतंकियों के जाल व कई मदरसों में बच्चों के बीच आतंकवाद का पाठ पढ़ाए जाने देश में विद्रोह की आग भड़काने के लिए बच्चों के बीच भड़काऊ भाषण दिए जाने के आरोपों का भी खुलासा हो चुका है.
दिल्ली एटीएस ने झारखंड एटीएस को उपलब्ध कराई 18 संदिग्धों सूची
दिल्ली के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को झारखंड के 18 संदिग्धों की तलाश है. इनकी सूची झारखंड एटीएस को उपलब्ध कराई गई है. इन सभी के बारे में गहनता से छानबीन करने को कहा गया है. सूची मिलते ही झारखंड एटीएस इन संदिग्धों का ब्योरा खंगालने में जुट गई है. ये संदिग्ध जमशेदपुर, चतरा, गुमला, लोहरदगा व रांची के रहने वाले हैं.
इंडियन अलकायदा, सिमी व दूसरे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका
इन संदिग्धों के इंडियन अलकायदा, सिमी व दूसरे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है. झारखंड एटीएस को यह सूचना मिली है कि इन 18 संदिग्धों में एक संदिग्ध चतरा का अबु सुफियान भी है, जिसके पाकिस्तान भाग जाने की आशंका है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आतंकी कतकी ने अपने बयान में किया खुलासा
ओडिशा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान कतकी से पूछताछ में ही दिल्ली एटीएस को इन 18 संदिग्धों के नाम मिले हैं, जो झारखंड के हैं. झारखंड एटीएस भी इन 18 संदिग्धों से पूछताछ करेगी, ताकि कोई निर्दोष इस गंभीर आरोप में न फंसे. कतकी ने पूछताछ में एटीएस को बताया है कि झारखंड में आतंकियों के नेटवर्क को तेजी से फैलाने की दिशा में कार्य चल रहा है. इसमें ये 18 संदिग्ध तेजी से युवाओं को आतंकवाद से जोड़ रहे हैं.
पूर्व में पटना के गांधी मैदान व रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट व गया रेलवे स्टेशन पर सीरियल बम ब्लास्ट के बाद झारखंड से आतंकियों के तार सामने आए थे. वहीं, झारखंड में हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर, रांची सहित विभिन्न जगहों से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.
जिशान अली से भी हो चुकी है पूछताछ
सउदी अरब से कुछ माह पूर्व ही दिल्ली एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन विंग के संदिग्ध जिशान अली को गिरफ्तार किया था. जिशान भी झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो थाना क्षेत्र के पश्चिम जाकिरनगर रोड नंबर 14 का निवासी है. उसका नाम भी अब्दुल रहमान कतकी के बयान में ही सामने आया था, इसके बाद से ही दिल्ली एटीएस को उसकी तलाश थी.
उस पर आंतकियों को फंड उपलब्ध कराने का आरोप है. हालांकि, जिशान से पूछताछ में झारखंड के आतंकी दस्ते के सदस्यों के बारे में विशेष जानकारी हाथ नहीं लग सकी है. पूर्व में भी जमशेदपुर के दो युवक धतकीडीह के अब्दुल सामी व मसूद अहमद को दिल्ली एटीएस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया था.