यूपी पुलिस ने गुरुवार को एक घंटे के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को हिरासत में लिया. अखिलेश औरैया जा रहे थे. पुलिस ने उन्नाव के हसनगंज से पूर्व सीएम ने को हिरासत में लिया. तकरीबन एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्हें हिरासत में लेने के बाद धौरा के कृषि विज्ञान केंद्र में रखा गया था. हिरासत की जानकारी मिलते ही यूपी के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने दो बसों मे तोड़फोड़ की. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे जाम किया दिया.
पूर्व सांसद से मिलने जाने के दौरान लिया गया हिरासत में
अखिलेश औरैया में बुधवार को हुई झड़प के बाद घायल पूर्व सांसद प्रदीप यादव से मिलने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें उन्नाव में ही हिरासत में ले लिया. उनके साथ कई एमएलसी और सैकड़ों कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान हुई थी झड़प
औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान बुधवार को पुलिस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि उग्र सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. आगजनी और पथराव के बीच पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें पूर्व सांसद प्रदीप यादव को भी काफी चोट लगी थी.