Post by relatedRelated post
धनबाद: उग्रवाद प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के कटनिया यूबीआई बैंक से मंगलवार को ते दो साइबर अपराधियों नवीन कुमार दास (ओझाडीह) और आनंद रजवार (टोपाटांड़) को पुलिस ने दबोच लिया. बैंक प्रबंधक की सूचना पर निगरानी कर रहे दोनों युवकों को पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ दोनों साइबर अपराध में आसनडाबर के मेघनाथ दास और अगलीबाद के मुमताज अंसारी के शामिल होने की जानकारी दी. पुलिस इन दोनों को भी तत्काल गिरफ्तार कर ली. युवकों के पास से चार हजार रुपये दो दर्जन मोबाइल सीम, एक बाइक व कई मोबाइल जब्त किया गया है. शहरपुरा के ही सूरज दास इस गिरोह का सरगना है. सूरज ही इनलोगों के बैंक खाते में में पैसा डालता है. ये लोग कमीशन पर काम करते हैं.
Share on:
WhatsApp