Post by relatedRelated post
लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस और उग्रवादियोंं के खिलाफ मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में इंडिया रिजर्व बटालियन (अाइआरबी) का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम विकेश कुमार है. उनके सीने में गोली लगी है. रविवार की देर रात से मुठभेड़ चलने और एक जवान के घायल होने की पुष्टि लातेहार के एसपी धनंजय सिंह ने की है. बालूमाथ थाना में पत्रकारोंं से बात करते हुए एसपी ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुठभेड़ किस उग्रवादी संगठन के साथ हो रही है. उल्लेखनीय है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में तीन संंगठन के उग्रवादी सक्रिय हैं. भाकपा माअोवादी, टीपीसी और जेजेएमपी.
बालूमाथ व हेरहंज थाना का सीमा क्षेत्र हुंडी में रात 1.30 बजे शुरु हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात बालूमाथ पुलिस को सूचना मिली थी कि हुंडी में हथियारबंद उग्रवादी जमा है. इस सूचना पर रात के 1.00 बजे बालूमाथ थाना पुलिस की टीम हुंडी के लिए निकली. हुंडी पहुंचते ही उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी. सुबह के 5.30 बजे तक गोलियों की अावाज ग्रामीणों ने सुनी है. हालांकि लातेहार एसपी ने बताया है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है.