Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
बेंगाबाद के नईटांड में गोवंश की कुर्बानी के बाद माहौल बिगड़ा, छह घरों को फूंका
गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नईटांड़ में दो गुटों के बीच तनाव हो गया है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. एक गुट के द्वारा बकरीद के मौके पर कथित रुप से गोवंश की कुर्बानी दिए जाने की घटना की सूचना मिलने के बाद दूसरे गुट के लोग अाक्रोशित हो गये. दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने अा गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी, एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
छह घरों को फूंक दिया
गोवंश की कथित कुर्बानी की खबर के बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के मुहल्ले पर हमला बोल दिया. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के छह घरों को फूंक दिया. लोग किसी तरह जान बचाकर भागे.
गांव छोड़ भागे एक गुट के लोग
घटना के बाद एक गुट के लोग गांव छोड़ कर भाग गए हैं. गांव के महिला-पुरुष गांव से दूर चले गए हैं. छह घरों को उपद्रवियों ने जला दिया था. जो घर जलने से बच गए, उसमें कोई नहीं है. घरों में ताला लगाने तक का मौका नहीं मिला लोगों को. लोगों को जिधर रास्ता मिला, भाग निकले.