इलेक्शन कमीशन ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर लगाया तीन साल का प्रतिबंध
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. चुनाव आयोग ने पूर्व मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव के खर्च का सही ब्यौरा नहीं देने के कारण मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मधु कोड़ा ने चुनाव के दौरान हुए खर्च का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग को नहीं दिया है.
गौरतलब है कि मधु कोड़ा चार हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न घोटालों के भी आरोपी हैं. कोड़ा 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे और वह अर्जुन मुंडा की सरकार से विद्रोह कर के मुख्यमंत्री बने थे. उनकी सरकार को संप्रग दलों ने समर्थन दिया था जिनमें कांग्रेस, लालू की राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल थे.
मधु कोड़ा पर अवैध रूप से कमाई गई राशि में से हवाला के माध्यम से हजारों करोड़ रुपया खाड़ी के देशों और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में निवेश करने, राज्य की खनिज संपदा का अनाप शनाप ढंग से अवैध लीज देने, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में हैदराबाद की कंपनी को गलत ढंग से ठेका देने एवं अनेक अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने और अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले दर्ज हुए जिनकी जांच सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और झारखंड निगरानी ब्यूरो कर रहे है. इस मामले में वे 14 महीने जेल में भी रह चुके हैं. फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.