Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने आज यहां इंडियन प्रेस चौराहे के पास रोडवेज की एक बस को आग लगा दी.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, यादव कल अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ फार्च्यूनर एसयूवी से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में किसी से मुलाकात करने गए थे. रात करीब ढाई बजे हॉस्टल के बाहर किसी से उनका विवाद हो गया. कहासुनी ज्यादा बढ़ने पर दूसरे पक्ष ने यादव पर गोली चला दी जो उनकी पेट में लगी.
इलाज के दौरान हुई मौत
यादव की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुबह उनकी मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थक अस्पताल के निकट स्थित इंडियन प्रेस चौराहे पर एकत्र हो गए और रोजवेज की एक बस को आग लगा दिया। बस पूरी तरह से जल गई.
थाने में मामला दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा गया है. इस संबंध में यादव की पत्नी की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें यादव के साथी मुकुल सिंह के खिलाफ नामजद जबकि अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि राजेश यादव ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी थे.