ट्रैफिक डीएसपी के बॉडी गार्ड ने ड्राइवर समेत कार को धनबाद थाना पहुंचाया.
भाजपा नेता आये और मिनटों में छुड़ा कर ले गये.
धनबाद
भाजपा नेता और सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि सुशील सिंह की क्वीड कार (जेएच-10बीबी-4714) बुधवार को दिन के 11 बजे अति व्यस्त गया पुल के पास खड़ी कर चालक सो गया. बीच सड़क पर कार खड़ी करने से जाम लग गया. लोगों ने ड्राइवर को जगाने की कोशिश की, मगर वह बेसुध था. कार में और कोई नहीं था. संभवत: उसने शराब अथवा किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था. सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की के बॉडी गार्ड संजय टोप्पो ने ड्राइवर समेत कार को धनबाद थाना को सौंप दिया. थोड़ी देर में ही भाजपा नेता अाये और थाना में बात कर चालक समेत गाड़ी लेकर चले गये. भाजपा नेता ने थानेदार को लिखित दिया है कि गुरुवार को चालक का ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचवा देंगे. थानेदार अखिलेश्वर चौबे का कहना है कि चालक का लाइसेंस रद्द करने के लिए उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजा जायेगा.
ट्रैफिक पुलिस के फूले हाथ-पांव
सुशील कुमार सिंह सांसद पीएन सिंह के खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि हैं. क्वीड पर बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ है ‘सांसद प्रतिनिधि धनबाद’. बाहर से ही दिख रहा था ड्राइवर अपनी सीट पर सोया है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस वाले भाजपा नेता की कार को छूने से भी डर रहे थे. हटाने की बात तो दूर. इस बीच ट्रैफिक डीएसपी रांगाटांड़ पहुंचे तो बीच सड़क पर कार खड़ी होने की जानकारी मिली. डीएसपी ने अपने बॉडीगार्ड संजय टोप्पो को भेजा. संजय ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में सो रहे भाजपा नेता के चालक को दूसरी सीट पर बैठा दिया. खुद कार चला धनबाद थाना पहुंचाया.
रद्द होगा ड्राइवर का लाइसेंस
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार ले जाये जाने के बाद भाजपा नेता सुशील सिंह भी वहां पहुंचे. ट्रैफिक डीएसपी से कार छोड़ने को कहा तो जवाब मिला कि चालक नशे में है. उसका लाइसेंस रद्द होगा. चालक ने तमाशा बना दिया था. प्रेस वालों ने फोटो खींचा है. डीएसपी से बात नहीं बनने पर भाजपा नेता धनबाद थाना पहुंचे. थानेदार ने चालक का लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दे सके. भाजपा नेता ने थानेदार से आग्रह किया कि वह लाइसेंस लाकर दे देंगे. थानेदार ने लिखित लिया. पुलिस लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ को लिखेगी.