Post by relatedRelated post
इंदिरा के बाद देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनी निर्मला
इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनी. इससे पहले 1975 में इंदिरा गांधी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से 20 महीने पहले मोदी कैबिनेट में रविवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार में निर्मला को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. निर्मला के पास इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. निर्मला के अलावा पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.
यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट के तीसरे फेरबदल में कुल 13 मंत्रियों ने शपथ ली, जानते है किसको, कौन सा मंत्रालय मिला
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि इन लोगों के ज्ञान से उनकी सरकार को बहुत अधिक लाभ होगा. मोदी ने ट्वीट किया, मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जिन्होंने आज शपथ ली. उनके अनुभव और ज्ञान से मंत्रिपरिषद को अपार लाभ मिलेगा.