Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाईन को जल्द शुरू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह ने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाईन को फिर से शुरू करने की मांग की है.
आम जनता की परेशानियों से अवगत कराया
आरपीएन सिंह ने कहा कि बेवजह रेलवे लाईन को बंद कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पत्र में आम जनता की परेशानियों से अवगत कराया है और कहा है कि 34 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के बंद होने से सात लाख यात्रियों को तो परेशानियां हो ही रही हैं, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, दिहाड़ी मजदूर, किसान और बेहद गरीब लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह रेल लाईन क्षेत्र की जनता के लिए जीवन दायनी भी है.
डीआरएम के अनुसार रेल के परिचालन में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं
पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस इलाके में एक ओर रेल का परिचालन बंद कर दिया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर उसी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का काम जोर शोर से जारी है. पत्र में यह भी लिखा है कि धनबाद के डीआरएम और स्थानीय अधिकारियों का भी मानना है कि रेल के परिचालन में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है.