Post by relatedRelated post
जम्मू कश्मीर के बारामूला मे हुऐ आज आतंकवादी हमला मे साहेबगंज के रहने वाले बीएसएफ के एएस आई बृज किशोर यादव हुऐ शहीद वो मूल रुप से बिहार के पीरपेत्ती के कमल चक गाँव के रहने वाले हे इन्होने अपना मकान साहेबगंज मे बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे परिजनों कॊ सुबह बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा सूचना दी गयी यहाँ परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हें श्री बृज किशोर यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर शहीद हो गये उनको एक बेटा व दो बेटी हें शहीद के पुत्री सुषमा ने बताया की सात साल से बारामूला मे पोस्टिंग थे वो मार्च मे घर आये थे व 17 nov कॊ घर आने वाले थे कल रात दस बजे पापा से अंतिम बार बात हुई
Share on:
WhatsApp