Post by relatedRelated post
पुल के पिलर में दरार के बाद बंद किया गया था परिचालन
पुल के दो पिलर में दरार और जर्जर हो जाने के बाद बोकारो जिला प्रशासन और धनबाद जिला प्रशासन की ओर से इस पुल पर सिर्फ छोटे वाहनों को ही आने जाने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद हाल के दिनों में पुल की मरम्मत के लिए छोटे वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. दुर्गा पूजा के दौरान पुल की हल्की मरम्मत कर छोटे वाहनों को आने जाने की अनुमति दे दी गई थी.
करीब दो घंटे में धनबाद पहुँचते थे भारी वाहन
पूल के जर्जर होने के बाद चंदनकियारी होकर अब तक भारी वाहन धनबाद और बोकारो के बीच चल रहे थे. बीते 7 माह तक चंदनकियारी होकर भारी वाहन के चलने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. धनबाद और बोकारो के बीच की दूरी जो 1 घंटे में खत्म हो जाती थी ऐसे में बस से सफर करने वाले लोगों को 2 घंटे का समय धनबाद और बोकारो आने जाने में लग जाता था. लेकिन पुल के मरम्मत के बाद अब लोगों को यातायात में आराम होगा.