Post by relatedRelated post
धनबाद थाना का किया निरीक्षण
आइजी मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को धनबाद थाना का निरीक्षण किया. धनबाद थाना की कुव्यवस्था से वह काफी खिन्न हुए. लंबित कांडों के निष्पादन में शिथिलता, स्टेशन डायरी अप-टू-डेट नहीं रहने पर आइजी ने थानेदार को फटकार लगायी. स्कोर्ट पार्टी में एक एएसआइ की दाढ़ी बढ़ी देख आइजी ने फटकार लगायी. सलामी में एक गार्ड के हथियार में नीचे मिट्टी घुसी हुई थी. आइजी उखड़ गये. सार्जेंट को बुलाकर जवानों की चेकिंग करने का आदेश दिया. हथियार की सफाई करवायी. आइजी ने दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान थाना के सभी रिकार्ड देखे. मौके पर एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय व डीएसपी नवल शर्मा मौजूद थे
Share on:
WhatsApp