Post by relatedRelated post
धनबाद: आइआइटी आइएसएम में भी दूसरे आइआइटी की तरह टेडेक्स आइआइटी -2017 का आयोजन रविवार को होगा. आयोजनकर्ता अघोष वर्नवाल व अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पेनमैन हॉल मे आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा करते हुए जानकारी दी. आयोजनकर्ता ने बताया कि यह पहले की धारणा रही है कि विश्व भर से स्टार्ट अप के लिए आइडिया लेकर उसे प्रदर्शित किया जाता है.चयनित आइडिया पर बाद में प्रयोग शुरू होते हैं. आइआइटी आइएसएम में पहली बार हो रहे इस प्रकार के आयोजन के लिए देश भर से सात हस्तियों को स्पीकर के रूप में बुलाया गया है. वह अपनी संघर्ष व सफलता के बारे में विस्तृत रूप में बतायेंगे. यह कार्यक्रम संबंधित पेन मैन हॉल में सुबह दस बजे से शुरू होगा व अपराह्न 3.00 बजे तक चलेगा. उसके बाद फिर शाम 7.00 बजे से 8.00 बजे तक चलेगा.
कौन-कौन होंगे वक्ता
डॉ.रवि नारायण वस्तिया( एक पद्मश्री अवार्डी),
अभिषेक सागर ( co founder of test book.com)
मिथक काजमी ( एक फेमस मीडिया प्रोड्यूसर फेस बुक पर उनक विक्की पेज पर देखा जा सकता है)
मोहित कुमार ( फाउंडर ऑफ स्क्राइबल स्टोरीज)
सचीन पतवर्धन(स्पेनीस सितारा प्लेयर)
तनीष्था चटर्जी (एक्ट्रेस इन मूवी लाइक लॉयन,अन इंडियन,ब्रिक लेन)
जइसन कादरी (राइटर, एक्टर, डायरेक्टर गैग्स ऑफ वासेपुर)