Post by relatedRelated post
धनबाद. सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु प्राइवेट लिमिटेड में इंटर्नंशिप के लिए आइआइटी आइएसएम, धनबाद के 36 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. चयनित स्टूडेंट्स में डुअल डिग्री सीएसइ से सौरभ सारश्वत, केशव कुमार केडिया, थंबरे प्रणव, ऋषभ राज, रितिक कुमार, वैभव गोयल, रोशन कुमार व एकांश शामिल हैं. इसी तरह एंड एंड सी से अंकित अग्रवाल, अनिरुद्ध जैन, शुभम किशोर, निखिल खेतान, अनुराग सिंह, अजीत सिंह शामिल हैं. बीटेक सीएसइ से वेंकटेश शर्मा, तरुण कंसल, विशाल कुमार पांडेय, मयंक बाजपेयी, आदित्य राजेश दोसी, शोबित मुंद्रा, रितुराज कुमार, आदित्य चौरसिया, अशु कुमार, पार्थ शर्मा, मोनोसिज घोष, हिमांशु मेहरा, मनी शंकर, निरंजन कुमावत, सदिवाला पार्थ, शौर्य प्रकाश, रिशभ राज, रोचक गिल, नितिन, शोभित माथुर, मयंक कुमार साहू व युक्ता बजाज शामिल हैं. वहीं केपीआइटी के लिए एमटेक अंतिम वर्ष के नौ स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. चयनित स्टूडेंट्स में आशीष कुमार, पराग गोयल, श्वेता कुमारी, निधि चौहान, प्रखर श्रीवास्तव, प्रतीक कुमार, अनुराधा सिंह, रचना सिंह व एकता भादौरिया शामिल हैं.