आइआइटी आइएसएम, धनबाद में अब पत्रकारिता व कानून के अलावा 29 नये विभाग भी होंगे. इसकी शुरुआत को लेकर संस्थान प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. विभागों की शुरुआत करने को लेकर पांच एवं दस वर्षों की समय सीमा निर्धारित की गयी है. साथ ही विभिन्न विभागों को इसके लिए उत्तरदायी भी बनाया गया है. उम्मीद जतायी गयी है कि अगले पांच वर्षों में संस्थान मं 12 हजार एवं करीब 10 वर्षों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स संस्थान में अध्ययनरत होंगे. इन सभी बातों का जिक्र संस्थान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशनल इनिशिएटिव्स, एचीवमेंट्स एंड विजन फॉर फ्यूचर ग्रोथ में किया है.
पांच वर्षों के प्लान व उत्तरदायी विभाग
सेंटर फॉर न्यू फ्रंटियर इन माइनिंग (माइनिंग इंजीनियरिंग अप्लाई जियोलॉजी फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग), स्कूल ऑफ क्लीन को टेक्नोलॉजी (फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग), सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सिविल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एंड एटमोस्फेरिक स्टडीज (एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, अप्लाइड केमिस्ट्री, अप्लाइड जियोलॉजी), स्कूल ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एप्लाइड फिजिक्स, एप्लाइड केमिस्ट्री, माइनिंग इंजीनियरिंग, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग), सेंटर फॉर जिओ स्पेशियल टेक्नोलॉजी (माइनिंग इंजीनियरिंग व अप्लाइड जियोलॉजी) सेंटर फोर ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर माइनिंग एंड अलाइड मशीन डेवलपमेंट (माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर एडवांस्ड रिजर्वेयर स्टडीज (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग व अप्लाइड जिओफिजिक्स) सेंटर फॉर मेंटेनेंस एंड रिलायबलिटी इंजीनियरिंग (माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) डाउनस्ट्रीम कोल एंड हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (केमिकल इंजीनियरिंग, अप्लाइड केमिस्ट्री, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियर) सेंटर फॉर वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (सिविल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, अप्लाइड जियोलॉजी) सेंटर फॉर अर्थक्वेक इंजीनियरिंग एंड नेचुरल हजार्ड (सिविल इंजीनियरिंग, अप्लाइड जिओफिजिक्स) सेंटर फॉर मटेरियल साइंस एंड एनर्जी (केमिकल इंजीनियरिंग, अप्लाइड केमिस्ट्री) सेंटर फॉर हाई परफोर्मेंस एंड क्लाउड कंप्यूटिंग (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एप्लाइड मैथमेटिक्स) स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड एकाउंटिंग (मैनेजमेंट स्टडीस) स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स मैनेजमेंट स्टडीस) स्कूल ऑफ लॉ (मैनेजमेंट स्टडीज) स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटी (ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस) स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर माइक्रोवेव एंड फोटोनिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, एप्लाइड फिजिक्स) सेंटर फॉर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, एप्लाइड फिजिक्स) सेंटर फॉर एडवांस्ड कैटेलाइसिस (एप्लाइड केमिस्ट्री व केमिकल इंजीनियरिंग)
दस वर्षों के प्लान व उत्तरदायी विभाग
सेंटर फॉर हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) सेंटर फॉर ओसियन इंजीनियरिंग (सिविल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग व अप्लाइड जियोलॉजी) सेंटर फॉर कॉस्मोलॉजी एंड स्पेस एप्लीकेशन (अप्लाइड फिजिक्स व एप्लाइड मैथेमैटिक्स) स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग व केमिकल इंजीनियरिंग) स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (हेल्थ सेंटर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं एप्लाइड केमिस्ट्री)