Post by relatedRelated post
आइआइटी-आइएसएम धनबाद के सेकेंड कैंपस के लिए निरसा में 226 एकड़ सरकारी जमीन हस्तांतरित की जायेगी. इस बाबत धनबाद जिला प्रशासन ने प्रस्ताव राजस्व विभाग झारखंड सरकार को सौंप दिया है. जिला प्रशासन ने आइआइटी-आइएसएम के लिए निरसा में 226 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित की है. चिन्हित जमीन कैबिनेट की स्वीकृति के बाद हस्तांतरित की जायेगी. इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था जिस पर राजस्व विभाग ने कुछ आपत्ति की थी. आपत्तियों का निवारण कर जमीन हस्तांतरित करने का प्रस्ताव गुरुवार को राजस्व विभाग को सौंप दिया गया.
Share on:
WhatsApp