विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर थे. राहुल गांधी बुधवार को छोटा उदयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. दरअसल, राहुल गांधी संवाद कार्यक्रम में युवाओं से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि राहुल गांधी को शर्मिन्दगी का सामना करना पडा. कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी को टॉयलेट जाना था. राहुल गांधी गलती से महिलाओं के टॉयलेट में घुस गए. हांलांकि उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास हो गया और वे तुरंत टॉयलेट से बाहर आ गए.
दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने के बाद राहुल गांधी टाउन हॉल से निकले. उन्हें फ्रेश होने के लिए टॉयलेट जाना था. लेकिन वहां टॉयलेट पर महिला और पुरुष के साइन नहीं बने थे. वहां टॉयलेट के दरवाजे पर गुजराती भाषा में लिखा था. वहीं राहुल गांधी को गुजराती भाषा पढ़ना नहीं आता. एक तरफ के टॉयलेट पर गुजराती में लिखा था महिलाओं माटे शौचालय यानी महिलाओं के लिए शौचालय, जबकि दूसरी तरफ पुरुषों के टॉयलेट्स थे.
राहुल को रोकने के लिए दौड़े एसपीजी अधिकारी
ऐसे में राहुल गांधी गलती से महिलाओं के टॉयलेट में घुस गए. इसी दौरान बाहर खडे एसपीजी ने मीडिया वालों को यह कहते सुन लिया कि राहुल गांधी लेडीज टॉयलेट में चले गए हैं. इस पर एसपीजी अधिकारी तुरंत राहुल गांधी को रोकने के लिए दौड़े लेकिन तब तक राहुल गांधी वापस बाहर आ गए थे.