Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
September 30, 2019
NIA की खुलासा अलगाववादियों आतंक फैलाने के लिए हाफिज से लेते थे फंड
नवादा : थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव में बैठायी जानेवाली प्रतिमा बुधवार की देर शाम तोड़ दी गयी. इस कारण दो पक्षों में तनाव हो गया है. बताया जाता है बलिया बुजुर्ग गांव की प्रतिमा का निर्माण अकबरपुर बाजार में होता है. वहां से सप्तमी तिथि को प्रतिमा बलिया बुजुर्ग लाया जाता है. इस दौरान एक जुलूस की शक्ल में लोग शामिल होते हैं. यह लोग बाजे-गाजे के साथ प्रतिमा को लेकर बलिया बुजुर्ग आ रहे थे. इसी दौरान ”भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा” के नारे लग रहे थे. इसी बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. देखते ही देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
यह घटना अकबरपुर बाजार स्थित न्यू यॉर्क बिल्डिंग के पास हुई है. रोड़ेबाजी में दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गयी. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. एसपी विकास वर्मन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस कैंप कर रही है. दोनों पक्षों से बातें की जा रही है. पूजा में किसी तरह का व्यवधान ना हो, इसके प्रयास हो रहे हैं.