Post by relatedRelated post
-
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
-
June 20, 2020
चीन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन
पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने फिर कहा है कि अर्थव्यवस्था के चीर-हरण पर वह चुप नहीं रहेंगे. वह अागे भी बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम अाशावादी है या निराशावादी. पर हमने अौर कुछ अन्य लोगों ने जो मुद्दा उठाया है, उस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. ताकि अर्थव्यवस्था के सामने जो संकट है, वह दूर किया जा सके. प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को देश की अार्थिक स्थिति के ठीक होने अौर इसे और ठीक करने के लिए कदम उठाये जाने की घोषणा पर सिन्हा ने कहा कि पीएम ने अर्थव्यवस्था पर अपनी राय दी है. यह खुशी की बात है.
अांकड़ों का खेल बड़ा खतरनाक होता है
एक टीवी चैनल से बात करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अर्थव्यवस्था पर चर्चा शुरु हो गयी है. वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बोल रहें हैं. अगर प्रधानमंत्री ने स्वयं देश के सामने कुछ बातें रखी हैं तो यह स्वागत योग्य है. पीएम ने जो आंकड़े दिए उस पर मुझे यही कहना है कि आंकड़ों का खेल खतरनाक होता है. पिछले छह तिमाही से विकास दर नीचे आ रहा है. 2019 में चुनाव में जाएंगे तो लोग ये नहीं पूछेंगे कि UPA की तुलना में कैसा काम किया? लोग पूछेगे कि जो वादे किए थे वो पूरे हुए या नहीं.