अरुणाचल प्रदेश के तवांग में इंडियन एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. हैलिकॉप्टर में एयरफोर्स के दो अधिकारी समेंत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कब हुई घटना
बता दें कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ. इस हादसे में आईएएफ के एमआई-17 वी5 का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. सुबह के समय में जब दुर्घटना हुई उस वक्त हेलिकॉप्टर एयर मेंटनेंस मिशन पर था. हादसा किन कारणों से हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
घटनास्थल पहुंचे बचाव दल
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है. बचाव दल भारत-चीन सीमा पर स्थित तवांग में हादसा स्थल पर पहुंच गए हैं. घायल कर्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहले भी हो चुका है क्रैश
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे. एमआई-17 वी5 सेना का ट्रांसपॉर्ट चॉपर है. जून 2013 में भी एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ के दौरान क्रैश हो गया था. यह हादसा बचाव अभियान के दौरान हुआ था. इसमें 20 लोगों की जान चली गई थी.
पिछले हफ्ते हैदराबाद में भी हुआ था हादसा
गौरतवब हो कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही हैदराबाद में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश हो गया था. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.