50 हजार तक का क्रय सीधे ऑनलाइन जबकि इससे ऊपर बिडिंग के आधार पर होगा
धनबाद. अब सरकारी क्रय जेम (गोवरमेंट इ मार्केट प्लेस) के माध्यम से होगा. उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में हुई कार्यशाला में इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जल्द अपना जेम पोर्टल पर निबंधन करा लें .
मौके पर आइटी रूप रंजन ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जेम भारत सरकार का एक पोर्टल है जिस पर सभी सरकारी विभाग क्रय करेंगे. इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सामग्री तथा सर्विस उपलब्ध है. बताया गया कि अब सभी प्रकार के सरकारी क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से ही होना है. इसके अंतर्गत पचास हजार तक के सामग्री का क्रय सीधे ऑनलाइन होगा. 50 हजार से लेकर तीस लाख तक की सामग्रियों का क्रय तीन नमूना का तुलनात्मक विवरणी के आधार पर न्यूनतम दर पर ऑन लाइन होगा. 30 लाख से ऊपर सामग्री का क्रय ऑनलाइन बिडिंग के आधार पर होगा. इसके लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को जेम पर निबंधन करना होगा. जेम के अंदर आपूर्तिकर्ता का भी निबंधन होना है. आपूर्तिकर्ता को कार्यादेश के 15 से 20 दिन के अंदर सामग्री की डिलिवरी करनी है एवं डिलिवरी के 10 दिनों के अंदर आपूर्तिकर्ता को भुगतान किया जाना है. जेम पोर्टल पर जो भी दर दिखती है वह सभी करों के साथ होता है.
कार्यशाला में नगर आयुक्त, निर्देशक एनइपी, अपर समाहर्ता आपूर्ति, अपर जिला दंडाधिकारी ( विधि व्यवस्था) तथा सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.