Post by relatedRelated post
रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव अबतक विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाते थे. विधायकों से जुड़ी समस्यों का समाधान करते थे. लेकिन अब सीधे जनता का जुडेंगे. संवैधानिक पद पर रहते हुए स्पीकर ने जनता से जुड़ी समस्या का समाधान करने के लिए जनसंवाद करने का निर्णय लिया है. दिनेश उरांव ई-सेवाओं के माध्यम से आम जनता से जनसंवाद करेंगे. जनता अपनी समस्या और सूझाव को उनके इमेल speaker.jla@gov.in के अलावा उनके फेसबूक अकाउंट पेज dinesh oraon पर साझा कर सकते है और उनके ट्यूटर अकाउंट /dineshoraon6 को फॉलोअप कर सकते है.
Share on:
WhatsApp