Post by relatedRelated post
धनबाद. अनूप कुमार ने पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक (एजीएम) का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके पूर्व अनूप कारखाना परियोजना, पटना में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी थे.अनूप कुमार 1982 बैच के ‘भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा’ के एक ख्यातिप्राप्त अधिकारी हैं. उन्हें भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है. वह पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक, आरडीएसओ/लखनऊ में निदेशक, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद में मुख्य कारखाना इंजीनियर एवं मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर/डीजल के पद को सुशोभित कर चुके हैं. मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में कार्य करते हुए ‘हमसफर‘ एवं ‘अंत्योदय‘ ट्रेनों के निर्माण में इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है
Share on:
WhatsApp