धनबाद. धनबाद स्टेशन पर सोमवार की सुबह अंतरराज्यीय अटैची लिफ्टर गिरोह के तीन सदस्यों को धनबाद जीआरपी ने गिरफ्तार किया. इसमें दो आरोपी बिहार बेगुसराय का रहने वाला है इसमें एक सालिंदर सिंह, पिता सत्यनारायण सिंह, पसपुर, बेगुसराय, मिथुन कुमार, पिता मुकेश पासवान, अशोक नगर बेगुसराय का रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप सिंह, पिता राजकिशोर सिंह बरकार कुल्टी का रहने वाला है. तीनों के पास से दो अटैची, सोने का लॉकेट, पांच हजार रुपया नगद, चांदी का पायल व अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी बिनोद कुमार महतो, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह, एएसआइ सुरेश राम मौजूद थे.
बुढ़ा देख खा जाते हैं धोखा
इस मामले में डीएसपी विनोद कुमार महतो ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इसमें सालिंदर सिंह व प्रदीप सिंह का उम्र लगभग 60 वर्ष है और यह दोनों मास्टर माइंड है, दोनों अपने उम्र का फायदा उठाते हैं और बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल व उड़िसा तक इस तरह के घटना को अंजाम देते हैं,
श्री महतो ने बताया सुबह में यह तीनों शिप्रा एक्सप्रेस से अटैची लेकर उतरे, इस दौरान देखा की उस बैग में ताला तो लगा हुआ था, लेकिन बैग कई स्थानों से कटा हुआ था. तभी इन लोगों को पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान अपने आरोप को कबुला, जबकि यह लोगों ने बताया कि बेगुसराय से यह सभी उत्तर प्रदेश जाने के दौरान एक ट्रेन में सवार हुए और दो तीन यात्रियों का सामान उड़ा लिया. उसके बाद रविवार की रात शिप्रा एक्सप्रेस का साधारण टिकट लेकर सवार हुए, इनके पास आसनसोल तक का टिकट था, लेकिन धनबाद में उतर गये. जबकि शिप्रा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से किसी व्यक्ति का सामान उतारा था. वहीं पुलिस ने बताया इसके पहले भी मिथुन मार्च माह में जसीडीह जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.